Crime News 18 https://crimenews18.live My WordPress Blog Tue, 25 Mar 2025 05:44:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://crimenews18.live/wp-content/uploads/2019/04/cropped-af-themes-main-dark-2-150x150.png Crime News 18 https://crimenews18.live 32 32 सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें शिक्षक: सुरेश त्रिपाठी https://crimenews18.live/2025/03/25/teacher-suresh-tripathi-should-be-prepared-for-a-big-movement-against-governments-anti-teacher-policies/ https://crimenews18.live/2025/03/25/teacher-suresh-tripathi-should-be-prepared-for-a-big-movement-against-governments-anti-teacher-policies/#respond Tue, 25 Mar 2025 05:44:24 +0000 https://thenews4india.com/?p=4697

प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने मूल्यांकन केंद्र में काली पट्टी बांध कर मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों से की मुलाकात

चित्रकूट। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय आह्वान पर सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों से प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना, उन्होंने कहा कि योगी सरकार शिक्षक विरोधी है कई बार वार्ताएं की गई लेकिन समस्याओं का समाधान इस सरकार द्वारा नहीं किया गया ,अब शिक्षक सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार रहे इसके लिए उन्होंने समस्त शिक्षकों को जागरूक किया और कहा भविष्य में पूरे प्रदेश भर के शिक्षक बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी से बेहद नाराज हैं,शिक्षकों की सेवा सुरक्षा नियमावली माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की धारा 12,18 व 21को बहाल करने,पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान किये जाने व वित्तविहीन शिक्षकों सेवा नियमावली बनाकर समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने,आदि अनेक लंबित मांगों पर आश्वासन दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर पूरा शिक्षक नाराज है ,सरकार के उपेक्षात्मक रवैये से पूरे प्रदेश का शिक्षक हाथ मे काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य कर रहा है।मूल्यांकन केंद्र में शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार मिश्रा व जिला मंत्री सूर्यभान सिंह की अगुवाई में पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी के समक्ष अपनी समस्याओं को बयां किया, वित्तविहीन विद्यालयों के सैकड़ो शिक्षक प्रधानाचार्या कल्पना राजपूत के नेतृत्व में मिले और कहा कि वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षक प्रदेश में सर्वाधिक संख्या में हैं और शिक्षा की अलख जगा रहे हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है जब तक शिक्षक भूखा है ज्ञान का सागर सूखा है, यह सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है लेकिन वित्त विहीन शिक्षक आज भी बेरोजगारी का दंस झेल रहे हैं , उन्होंने वित्त विहीन शिक्षकों के लिए सरकार सेवा नियमावली बनाकर सम्मानजनक मानदेय लागू कराए जाने की मांग उठाई। शिक्षक विधायक ने माना कि मौजूदा भाजपा सरकार शिक्षा और शिक्षकों के हित में कोई कार्य नहीं कर रही है प्रदेश भर के शिक्षक इस सरकार के उपेक्षात्मक रवैया से आक्रोशित हैं , सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक अपनी सेवा सुरक्षा को लेकर भायाक्रांत हैं। प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षक पिछले कई वर्षों से मामूली मानदेय पर काम कर रहे हैं प्रदेश में करीब ढाई तीन लाख वित्तविहीन शिक्षक भी बिना सरकारी मानदेय के पढ़ा रहे हैं और यह सरकार शिक्षक हितों के लिए कोई काम नहीं कर रही, सरकार यदि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं करती तो 14 अप्रैल 2025 को राज्यपरिषद की बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इस अवसर पर जिला मंत्री सूर्यभान सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद,कोषाध्यक्ष अवधेश सिंह, जयशंकर प्रसाद ओझा, सुनील शुक्ला ऋषि कुमार शुक्ला रघुनंदन सिंह प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान , राकेश प्रताप सिंह जेपी मिश्रा दिनेश मिश्रा राजेश्वर प्रसाद,धीरेंद्र सिंह,धर्मेंद्र सिंह,महेशचंद्र कटियार, अखिलेश कुमार गौतम,अरुण सिंह,रणधीर कुमार,पवन तिवारी,दिनेश कुमार सिंह,विनोद सागर तिवारी विमल,अतुल सिंह,कमलकुमार सोनकर,अजय कुमार,महेंद्र प्रसाद,दिनेश सिंह,राकेश कुमार मिश्रा,कैलाश चन्द्र मिश्रा, मैन चंद्र त्रिपाठी,राकेश कुमार गुप्ता दयाशंकर सिंह शंकर प्रसाद यादव कल्पना राजपूत कीर्ति मिश्रा लक्ष्मी रंजना सिंह राममिलन पांडे संतोष सिंह पटेल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/25/teacher-suresh-tripathi-should-be-prepared-for-a-big-movement-against-governments-anti-teacher-policies/feed/ 0 4697
चित्रकूट रैगौली जेल एक बार फिर चर्चाओं में घिरी…कैदी जेल के अंदर नही है सुरक्षित https://crimenews18.live/2025/03/25/chitrakoot-raigauli-jail-once-again-engulfed-in-discussions-the-prisoner-is-not-safe-inside-the-jail/ https://crimenews18.live/2025/03/25/chitrakoot-raigauli-jail-once-again-engulfed-in-discussions-the-prisoner-is-not-safe-inside-the-jail/#respond Tue, 25 Mar 2025 05:43:33 +0000 https://thenews4india.com/?p=4694

चित्रकूट जेल में अवैध उगाही के लिए जेल वार्डन ने कैदी को दिया थर्ड डिग्री, पीड़ित कैदी का वीडियो वायरल

चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के जिला कारागार जेल में बंद कैदी को जेल कर्मियों द्वारा पैसे के लिए प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में कैदी ने जेल वार्डन मोहन और उसके साथी दो पुलिस कर्मी पर थर्ड डिग्री देने का आरोप, कैदी के पैसे ना देने पर डंडो और लात घूसो से पिटाई कर थर्ड डिग्री देने का आरोप,पीड़ित कैदी माशूक अली के शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान, जेल पुलिस कर्मियों की पिटाई से जेल अस्पताल में भर्ती हुआ था पीड़ित कैदी, अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने पीड़ित कैदी के चोट का वीडियो बनाकर अधिकारियो से की शिकायत, पीड़ित कैदी का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, होली के दो दिन पहले की बताई जा रही घटना, जेल अधीक्षक शशांक पांडे पर आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही न करने का आरोप,आजाद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित ठाकुर ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत कर की कार्यवाही मांग।

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/25/chitrakoot-raigauli-jail-once-again-engulfed-in-discussions-the-prisoner-is-not-safe-inside-the-jail/feed/ 0 4694
SHO पहाड़ी ने 05 अभियुक्तों के विरुद्ध की मिनी गुंडा की कार्यवाहीजिला जज द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया https://crimenews18.live/2025/03/25/sho-pahari-against-05-accused-the-proceedings-of-mini-gunda-lit-a-lamp-on-the-statue-of-maa-saraswati-by-the-judge/ https://crimenews18.live/2025/03/25/sho-pahari-against-05-accused-the-proceedings-of-mini-gunda-lit-a-lamp-on-the-statue-of-maa-saraswati-by-the-judge/#respond Tue, 25 Mar 2025 05:42:44 +0000 https://thenews4india.com/?p=4691 चित्रकूट। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा PLV पैरा लीगल वॉलिंटियर्स किया गया नामित । जिसके अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट एवं जनपद के तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण में आम जनता को विधि की सामान्य जानकारी विधिक अधिकारों एवं दायित्वों के अनुपालन में सहायता एवं मामलों की शांतिपूर्ण निस्तारण में सहायता हेतु पराविधिक स्वयंसेवकों के संबंध किया जाना है। इस योजना के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को ऐसे स्वयं से पूर्ण को जो समाज में जरूरतमंदों कमजोर एवं दलित तबको के उत्थान के लिए लगन निष्ठा करुणा तदनुभूति एवं गंभीरता पूर्वक कार्य करने की रुचि रखने वाले हो। इसी क्रम में पराविधिक स्वयंसेवकों की चयन समिति के द्वारा दिनांक 13.2.25 दिन बृहस्पतिवार को अपराह्न 1:30 बजे को साक्षात्कार के माध्यम से नियमानुसार चयन किया गया। चयन समिति में जिला जज राकेश कुमार त्रिपाठी, अपर जिला जज प्रथम अनुराग कुरील अनुसूचित जनजाति जज राममणि पाठक एवं श्रीमती नीलू मैनवाल सचिव पराविधिक सहित विद्वान जजों द्वारा निर्णीत किया गया।
तत्पश्चात आज दिनांक 24 3.2025 से पांच दिवस की प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला जज राकेश कुमार त्रिपाठी , अपर जिला जज प्रथम अनुराग कुरील जी एवं श्रीमती नीलू मैनवाल सचिव पराविधिक द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
उपस्थित रहे चयनित पी एल वी वॉलिंटियर बलबीर सिंह, डॉ मनोज कुमार द्विवेदी, राज किशोर शिवहरे ममता सोनी,स्वाति कबीर ,नीलू देवी ,शिव कुमार, सिद्धार्थ कुमार, संजय कुमार, अंगद ।

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/25/sho-pahari-against-05-accused-the-proceedings-of-mini-gunda-lit-a-lamp-on-the-statue-of-maa-saraswati-by-the-judge/feed/ 0 4691
अधिशासी अभियंता जल निगम जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करायें, प्रभारी मंत्री https://crimenews18.live/2025/03/25/minister-of-executive-engineer-jal-nigam-should-provide-clean-drinking-water-in-all-gram-panchayats-of-district-district/ https://crimenews18.live/2025/03/25/minister-of-executive-engineer-jal-nigam-should-provide-clean-drinking-water-in-all-gram-panchayats-of-district-district/#respond Tue, 25 Mar 2025 05:41:33 +0000 https://thenews4india.com/?p=4688 चित्रकूट । प्रभारी मंत्री, जनपद चित्रकूट / राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, विभाग उ०प्र०, मनोहर लाल (मन्नू कोरी) विधायक मऊ /मानिकपुर अविनाश चंद द्विवेदी ने जनपद चित्रकूट में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिलौटा में बन रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया । राज्य मंत्री ने डब्ल्यूटीपी के क्लेरीफ्लोक्यूलेटर, फिल्टर हाउस, पंप हाउस, क्लोरीन बिल्डिंग, स्काडा रूम का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सिलौटा, चांदी बांगर, रैयपुरा मैं यह योजना के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की जनपद के लिए महत्वपूर्ण पेय जल योजना है कहां की इस पेयजल योजना से जनपद में पानी की समस्या से निजात पाया जा सकता है मंत्री अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित कि जनपद के सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए।इस अवसर पर मंत्री एवं विधायक मऊ/ मानिकपुर अविनाश चंद द्विवेदी, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्रीमती बंदिता श्रीवास्तव, अध्यक्ष नगर पंचायत राजापुर संजीव मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती सहित लोगों ने पौधा रोपण भी किए। इस अवसर पर जल निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/25/minister-of-executive-engineer-jal-nigam-should-provide-clean-drinking-water-in-all-gram-panchayats-of-district-district/feed/ 0 4688
ईंट भट्टे पर मजदूर के बच्चे की गड्ढे में डूबने से मौत https://crimenews18.live/2025/03/25/death-due-to-drowning-in-a-pit-of-a-laborer-on-brick-kiln/ https://crimenews18.live/2025/03/25/death-due-to-drowning-in-a-pit-of-a-laborer-on-brick-kiln/#respond Tue, 25 Mar 2025 05:40:34 +0000 https://thenews4india.com/?p=4685

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
असोथर थाना क्षेत्र के कंधिया गांव में एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर के मासूम बच्चे की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
इस हृदयविदारक हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुखद घटना उस समय हुई जब जरौली निवासी रमेश रैदास कंधिया गांव स्थिति डीवी मार्का भट्ठे में ईंट पथाई का पत्नी विनीता और एकलौते पांच वर्षीय बच्चे शानू के साथ काम कर रहा था। मजदूर का बच्चा ईंट भट्टे के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक पास ही स्थित पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा।
गड्ढे की गहराई और पानी की वजह से बच्चे की तत्काल डूबने से मौत हो गई। जब तक परिजन और आसपास के लोग उसे बचाने पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
इस हादसे ने स्थानीय लोगों में गुस्से की लहर पैदा कर दी।
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ईंट भट्टे पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने ईंट भट्टे के मालिक और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं मजदूरों के लिए असुरक्षित कामकाजी हालातों का नतीजा हैं।
घटना की सूचना मिलते ही असोथर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

प्रभारी निरीक्षक विनोद मौर्य का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन पड़ताल की जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर मजदूरों के बच्चों की सुरक्षा और ईंट भट्टों पर काम करने वालों के लिए न्यूनतम सुविधाओं के अभाव का मुद्दा उठा दिया है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
फिलहाल, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रदर्शनकारियों को शांत करा और मामले को सुलझाने में जुट गए हैं।

यह दुखद घटना न केवल एक परिवार के लिए त्रासदी बन गई है, बल्कि पूरे समाज के सामने कई गंभीर सवाल भी खड़े कर रही है।

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/25/death-due-to-drowning-in-a-pit-of-a-laborer-on-brick-kiln/feed/ 0 4685
धर्मांतरण का सनसनीखेज खुलासा: बंद कमरे में चल रहा था खेल, पादरी हिरासत में, असोथर के टीकर गांव का मामला https://crimenews18.live/2025/03/25/sensational-revelation-of-conversion-was-going-on-in-a-closed-room/ https://crimenews18.live/2025/03/25/sensational-revelation-of-conversion-was-going-on-in-a-closed-room/#respond Tue, 25 Mar 2025 05:39:33 +0000 https://thenews4india.com/?p=4683 फतेहपुर जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का गंभीर मामला सामने आया है। असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव में बंद कमरे में चल रहे धर्मांतरण के खेल का पर्दाफाश हुआ है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को उजागर करते हुए आरोप लगाया कि लोगों को ब्रेनवॉश कर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। मौके से पुलिस ने बाइबल की किताबें और एक डायरी बरामद की है, जिसमें 50 से अधिक लोगों के धर्मांतरण का जिक्र दर्ज है। इस मामले में मुख्य आरोपी पादरी चंदन को हिरासत में लिया गया है, जो जालंधर से संचालित एक मिशनरी संस्था से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार की देर शाम उस समय सामने आई जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि टीकर गांव में एक संदिग्ध गतिविधि चल रही है। कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक बंद कमरे में पादरी चंदन और उसके कुछ सहयोगी लोगों को इकट्ठा कर प्रार्थना सभा के नाम पर ब्रेनवॉश कर रहे थे। बजरंग दल का दावा है कि गरीब और भोले-भाले लोगों को लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जा रहा था। कार्यकर्ताओं ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर हंगामा शुरू हो गया।
सूचना मिलते ही असोथर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने छानबीन के दौरान कमरे से बाइबल की कई प्रतियां, धार्मिक साहित्य और एक डायरी बरामद की। डायरी में 50 से ज्यादा लोगों के नाम और उनके धर्मांतरण से जुड़ी जानकारी लिखी हुई थी, जो इस बात का संकेत देती है कि यह गतिविधि लंबे समय से चल रही थी। पुलिस ने पादरी चंदन को हिरासत में ले लिया, जबकि उसके कुछ सहयोगी मौके से फरार हो गए।बजरंग दल के जिला संयोजक ने कहा, “यह संगठित तरीके से चलाया जा रहा एक गोरखधंधा है। पादरी चंदन जालंधर की एक मिशनरी संस्था से जुड़ा है और गरीब लोगों को पैसे, शिक्षा और नौकरी का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहा था। हमने इसे रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। हम मांग करते हैं कि इस पूरे रैकेट की गहराई से जांच हो।”असोथर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्या ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि टीकर गांव में धर्मांतरण की गतिविधि चल रही है। उपनिरीक्षक देवीदयाल वर्मा और उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर हमने पादरी चंदन को हिरासत में लिया और सामग्री जब्त की। डायरी में दर्ज जानकारी के आधार पर यह पता लगाया जा रहा है कि कितने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया। मामले की जांच जारी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।”स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां पहले भी संदेह के घेरे में थीं, लेकिन अब इसका खुलासा होने से सच्चाई सामने आ गई है। एक ग्रामीण ने कहा, “हमारे गांव के लोग भोले-भाले हैं। इन मिशनरियों ने उनका फायदा उठाया। प्रशासन को इस पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए।”यह पहली बार नहीं है जब फतेहपुर में धर्मांतरण का मामला उजागर हुआ हो। जिले में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें मिशनरी संस्थाओं पर लालच देकर लोगों का धर्म बदलवाने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने आरोपी चंदन पर धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है और जांच को आगे बढ़ा रही है।
अब यह देखना बाकी है कि इस मामले में कितने लोग शामिल थे और कितनी गहराई तक यह नेटवर्क फैला हुआ है। जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, वहीं बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों को सजा नहीं मिली तो वे आंदोलन करेंगे।
वर्ल्ड विजन संस्था के बाद धर्म परिवर्तन की यह घटना एक बार फिर फतेहपुर जनपद में धर्मांतरण के मुद्दे को सुर्खियों में ला रही हैं।

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/25/sensational-revelation-of-conversion-was-going-on-in-a-closed-room/feed/ 0 4683
विधान परिषद की दैविक आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक संपन्न हुई https://crimenews18.live/2025/03/25/the-meeting-of-the-divine-disaster-management-investigation-committee-of-the-legislative-council-concluded/ https://crimenews18.live/2025/03/25/the-meeting-of-the-divine-disaster-management-investigation-committee-of-the-legislative-council-concluded/#respond Tue, 25 Mar 2025 05:39:08 +0000 https://thenews4india.com/?p=4680 फतेहपुर उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक हुई आयोजितआपदा पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए संवेदनशील रहे अधिकारी-माननीय सभापति दिनांक 22 मार्च 2025 फतेहपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक माननीय सभापति इंजी0 अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई जिसमें जनपद प्रयागराज व फतेहपुर,कौशांबी, प्रतापगढ़ की समीक्षा की गई। बैठक में दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सदस्य उमेश द्विवेदी, डा0 के0पी0 श्रीवास्तव, अंगद कुमार सिंह सहित अन्य समिति के सदस्य व जनपद प्रयागराज व फतेहपुर के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉo अविनाश त्रिपाठी ने जनपद में हुई आपदा घटनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में माननीय सभापति अवनीश कुमार सिंह द्वारा आपदा पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों को संवेदनशील रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत जनपद स्तर पर जो भी कार्य योजना बनाई जाए उसमें इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम हो। बैठक में मा. सभापति ने सर्पदंश से होने वाली मृत्यु के पश्चात मिलने वाली अहेतुक राशि के संबंध में लोगों को पोस्टमार्टम कराने हेतु जागरूक करने पर जोर दिया साथ ही साथ सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की भरपूर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डूबने से होने वाली मौतों के संबंध में ऐसे स्थानों को चिन्हित करके वहां पर चेतावनी बोर्ड लगाने का भी सुझाव दिया गया। समिति के सदस्यों ने सीएमओ को निर्देशित किया कि सर्पदंश के मरीजों को रेफर कदापि न किया जाये, जो भी चिकित्सकीय उपचार है तत्काल कराया जाये जिससे मरीजों की जान को बचाया जा सके। इसके साथ ही माननीय सभापति ने शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति व अन्य सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि जो भी निर्देशित सभापति व अन्य समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये है प्लान बनाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप एवं जनपद के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/25/the-meeting-of-the-divine-disaster-management-investigation-committee-of-the-legislative-council-concluded/feed/ 0 4680
ग्राम पंचायत अभयपुर में अन्नपूर्णा स्टोर बनाए जाने हेतु https://crimenews18.live/2025/03/25/to-make-annapurna-store-in-gram-panchayat-abhaypur/ https://crimenews18.live/2025/03/25/to-make-annapurna-store-in-gram-panchayat-abhaypur/#respond Tue, 25 Mar 2025 05:38:34 +0000 https://thenews4india.com/?p=4677 फतेहपुर मलवा विकासखंड के ग्राम पंचायत अभयपुर में अन्नपूर्णा स्टोर बनाए जाने हेतु सर्वे कराए जाने के संबंध में आज जिला अधिकारी को ग्राम वासियों ने ज्ञापन देकर बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व राजस्व लेखपाल कोटेदार ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बार-बार अभयपुर में ही जगह का चयन कर रहे हैं जहां पर चयन किया जा रहा है वहां पर लोगों को राशन लेने जाने पर बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा करीब 9 किलोमीटर तक के गांव के लोगों को राशन लेने आना पड़ता है सभी लोगों का मानना है कि राशन की दुकान रानीपुर हाईवे से लेकर बड़ा खेड़ा के मध्य नई जगह का सर्वे कर बनाया जाए क्योंकि एक दुकान वहां और संचालित है जो कि वह उसी रोड पर है दोनों दुकानदार इस रोड पर है जबकि रानीपुर से बिंदकी मार्ग तक इस लिंक रोड का रानीपुर दरियापुर मदारपुर दरियापुर द्वितीय बबुरी खेड़ा बड़ा खेड़ा नया खेड़ा मल्ला खेड़ा सदन बिंदकी फॉर्म आदि गांव के मध्य होना अनिवार्य है अथवा बड़ी दुकान होने के कारण भारी भीड़ जमा हो जाती है इसलिए वहां पर एक और नई दुकान सृजन कराया जाए तो भी समस्या का निस्तारण हो सकता है 50 गरीब परिवारों का अभी तक राशन कार्ड भी नहीं है ऑनलाइन कागज बनाकर दिया जाता है फिर पात्रता सूची में नहीं जोड़ा गया है जबकि किसी केंद्र बिंदु पर ही अन्नपूर्णा स्टोर बनवाने हेतु स्थान चिन्हित कर कर निर्माण कराया जाए। इस अवसर पर छैददू दयाराम रामकुमार हरिश्चंद्र रामकुमार सहित अन्य लोक मौजूद रहे।

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/25/to-make-annapurna-store-in-gram-panchayat-abhaypur/feed/ 0 4677
गंगा सीमित जिला पर्यावरण घाटों की साफ सफाई कराई जाए। https://crimenews18.live/2025/03/25/the-ganges-limited-district-environmental-ghats-should-be-cleaned/ https://crimenews18.live/2025/03/25/the-ganges-limited-district-environmental-ghats-should-be-cleaned/#respond Tue, 25 Mar 2025 05:37:59 +0000 https://thenews4india.com/?p=4674 फतेहपुर जनपद जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि नियमित घाटों की साफ सफाई कराई जाय। साथ ही कूड़ा का उठान अवश्य कराया जाय। उन्होंने कहा कि शासनकी मंशा के अनुरूप 16 से 31 मार्च 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा जिम्मेदारी के साथ मनाया जाय साथ ही 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस को मनाए जाने पर विस्तार से चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई–वेस्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्तीकरण की कार्यवाही नियमित करने के निर्देश संबंधितो को दिये। व्यापारियों/दुकानदारो को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक करे साथ ही कपड़े जूट के थैले का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अलग अलग सुखा गीला संवेदनशीता के साथ करते हुए इसका निस्तारण नियमानुसार कराये साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराए। जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण सही तरीके से कराये साथ ही निजी संस्थानों का निरीक्षण भी करे और कृत कार्यवाही की मासिक रिपोर्ट से अवगत कराए एवं जो संस्थान जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण सही न पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाय। आगामी वर्षाकाल में रोपित किए जाने वाले पौधों के रोपण के लिए जो गड्ढे खोदे गए है कि सूचना से सभी विभाग अवगत कराए साथ ही शेष रह है कि खुदाई जल्द से जल्द करा ले। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप जिला आर्द भूमि की समिति का गठन करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की एवं पर्यावरण एवं गंगा समिति से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर डीएफओ श्री रामानुज त्रिपाठी, डीसी मनरेगा, एआरटीओ, डीएसटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, नामित सदस्य/संयोजक नमामि गंगे श्री शैलेन्द्र शरन सिंपल, नामित सदस्य, खंड विकास अधिकारी, ईओ सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/25/the-ganges-limited-district-environmental-ghats-should-be-cleaned/feed/ 0 4674
18 करोड 11 लाख रुपए से असोथर क्षेत्र का होगा कायाकल्प https://crimenews18.live/2025/03/25/asother-region-will-be-rejuvenated-with-rs-18-crore-11-lakh/ https://crimenews18.live/2025/03/25/asother-region-will-be-rejuvenated-with-rs-18-crore-11-lakh/#respond Tue, 25 Mar 2025 05:37:15 +0000 https://thenews4india.com/?p=4671 असोथर क्षेत्र पंचायत की बैठक मे सदस्यों,प्रधानों द्वारा 18 करोड 11 लाख 40 हजार रुपए के लेबर बजट का अनुमोदन किया गया क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा नाली,सीसी खड़ंजा, आरसीसी मार्ग,छोटे बड़े पुल के 86 प्रस्ताव दिये गये जिनको ध्वनिमति से पारित किया गय
क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख शत्रुघ्न निषाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि विधायक विकास गुप्ता ने क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों एवं भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत रूप से चर्चा किया भाजपा नेता संतोष द्विवेदी प्रधान सरकंडी एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों का खाका साझा किया
प्रधान संघ अध्यक्ष उदय सिंह मौर्य ने विचार व्यक्त किए बैठक में पिछली कार्ययोजन को खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने पढ,कर सुनाया जिसकी सदस्यों ने पुष्टि किया मनरेगा पंचम राज्य वित्त केंद्रीय वित्त आयोग के अंतर्गत 2025,26 के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्य के प्रस्ताव लगभग 2करोड़ 40लाख रुपए के प्राप्त हुए हैं मनरेगा योजना के अंतर्गत वर्ष 2005,26 के सापेक्ष ग्राम पंचायत स्तर पर 1449,12 लाख रुपए और क्षेत्र पंचायत स्तर पर पंचायत 181,14 लाख रुपए अन्य कार्यदाई संस्थाओं हेतु 181,14 लाख रुपए कुल 18 करोड 11,लाख 40 हजार रुपए अनुमानित श्रम बजट का अनुमोदन किया गया है बैठक में सदस्य रामजीत ने सैबसी से कंसापुर संपर्क मार्ग बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया राम कृपाल ने पुराने कूपो के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव दिया कई सदस्यो ने वेसहारा गौवंश के संरक्षण का मामला सामने रखा बैठक में अनिल शुक्ला ओम् मिश्रा डीडीसी चेतन त्रिपाठी राजा सिंह मनोज निषाद राधेश्याम मिश्रा शिवपूजन तिवारी मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, गोरेलाल प्रजापति प्रवीण सिंह लालबाबू द्विवेदी सर्वेश गुप्ता बाल विकास से विशेश्वर वर्मा सहित समस्त ब्लाक कर्मचार और 52 बीडीसी 36 ग्राम प्रधानों ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया ।

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/25/asother-region-will-be-rejuvenated-with-rs-18-crore-11-lakh/feed/ 0 4671