दुनिया – Crime News 18 https://crimenews18.live My WordPress Blog Mon, 24 Mar 2025 11:07:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://crimenews18.live/wp-content/uploads/2019/04/cropped-af-themes-main-dark-2-150x150.png दुनिया – Crime News 18 https://crimenews18.live 32 32 बलूचिस्तान में हिंसा, नुश्की में पुलिस कर्मियों की हत्या, कलात में 4 पंजाबी मजदूरों की गोली मारकर हत्या https://crimenews18.live/2025/03/24/violence-in-balochistan-kills-police-personnel-in-nushki-4-punjabi-laborers-shot-dead/ https://crimenews18.live/2025/03/24/violence-in-balochistan-kills-police-personnel-in-nushki-4-punjabi-laborers-shot-dead/#respond Mon, 24 Mar 2025 11:07:45 +0000 https://thenews4india.com/?p=4652

पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने अलग-अलग घटनाओं में चार पुलिसकर्मियों और चार मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. नोश्की शहर के गरीबाबाद इलाके में शनिवार को पहली घटना हुई, जहां गश्त कर रहे पुलिस दल पर मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें चार पुलिसकर्मी मारे गए. गरीबाबाद के बाद कलात के मंगोचर शहर के मलंगजई इलाके में दूसरा हमला देखने को मिला, जिसमें पाकिस्तान के पंजाब राज्य के चार मजदूरों की मौत हो गई.

पंजाब के मजदूरों की हत्या

पुलिस अधिकारी हाशिम खान ने मीडिया को बताया कि पुलिसकर्मियों के शवों को अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है. कलात के पुलिस उपायुक्त जमील बलूच ने बताया कि दूसरे हमले की चपेट में आए मजदूर पंजाब प्रांत के सादिकाबाद के रहने वाले थे और वे बोरवेल की खुदाई का काम करते थे.

किसी भी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बलूचिस्तान में ये हमले ऐसे समय हुए हैं जब ‘बलूच यकजहती कमेटी’ (बीवाईसी) द्वारा आहूत प्रदर्शन के कारण राज्य में स्थिति तनावपूर्ण है. बीवाईसी की तरफ से आहूत प्रदर्शन के कारण रविवार को प्रांत के कई हिस्से बंद रहे. पुलिस ने क्षेत्र में चक्का जाम करने और प्रतिष्ठानों को बंद करवाने के आरोप में बीवाईसी के केंद्रीय नेताओं को शनिवार से गिरफ्तार करना शुरू कर दिया था. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमलों की निंदा करते हुए इसे आतंकवाद का क्रूर कृत्य करार दिया है.

बलूचिस्तान में बीते दिनों से हमले तेज हो गए हैं. बलोच लड़ाके कभी पुलिसकर्मियों की हत्या कर देते हैं तो कहीं पाकिस्तानी आर्मी को अपना निशाना बना रहे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि पंजाबियों को भी ढूंंढ-ढूंढकर मौत के घाट उतारा जा रहा है.

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/24/violence-in-balochistan-kills-police-personnel-in-nushki-4-punjabi-laborers-shot-dead/feed/ 0 4652
ट्रंप का बड़ा फैसला, 5 लाख लोगों को तुरंत छोड़ना होगा अमेरिका, जानिए क्यों https://crimenews18.live/2025/03/22/trumps-big-decision-of-5-lakh-people-will-have-to-leave-america-immediately-know-why/ https://crimenews18.live/2025/03/22/trumps-big-decision-of-5-lakh-people-will-have-to-leave-america-immediately-know-why/#respond Sat, 22 Mar 2025 10:55:41 +0000 https://thenews4india.com/?p=4619

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में प्रवासी नीति को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए क्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेज़ुएला के 530,000 अप्रवासियों का कानूनी संरक्षण रद्द कर दिया है. इस निर्णय के बाद, इन अप्रवासियों को लगभग एक महीने के भीतर अमेरिका छोड़ना पड़ सकता है.

होमलैंड सुरक्षा विभाग ने ऐलान किया कि इन देशों के अप्रवासी जो अक्टूबर 2022 में फाइनेंसियल स्पॉन्सर के साथ अमेरिका में दाखिल हुए थे, अब उनका पैरोल स्टेटस समाप्त कर दिया जाएगा. इन प्रवासियों को अमेरिका में रहने और काम करने के लिए दो साल का परमिट दिया गया था, जो अब समाप्त हो चुका है. यह कदम ट्रंप प्रशासन की अवैध प्रवासियों के खिलाफ तेज होती कार्रवाई का हिस्सा है.

मानवीय पैरोल सिस्टम कानूनी स्टेटस का अंत

मानवीय पैरोल सिस्टम एक लीगल व्यवस्था है, जिसका इस्तेमाल युद्ध या राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे देशों के लोगों को अमेरिका में अस्थायी रूप से प्रवेश और निवास की अनुमति देने के लिए किया जाता रहा है. पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में इस सिस्टम के तहत क्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेज़ुएला के लोगों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति दी गई थी. ट्रंप प्रशासन ने इस सिस्टम पर आरोप लगाया है कि इसका व्यापक दुरुपयोग हुआ है और इसी कारण इसे समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत आए लोगों को 24 अप्रैल के बाद अमेरिका छोड़ने के लिए कहा गया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग निर्वासन का सामना कर सकते हैं.

ट्रंप प्रशासन का अप्रवासियों पर रुख 

अवैध प्रवासियों के खिलाफ ट्रंप प्रशासन के सख्त रुख के चलते, अब तक रिकॉर्ड संख्या में अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकाला जा चुका है. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि बाइडेन सरकार द्वारा शुरू किया गया पैरोल कार्यक्रम कानूनी सीमाओं से परे था, और इसी कारण जनवरी 2025 में एक कार्यकारी आदेश जारी कर इसे समाप्त करने का फैसला किया गया.

यह फैसला अमेरिकी सरकार की कड़ी अप्रवासी नीतियों की ओर इशारा करता है, जो विशेष रूप से उन देशों से आए प्रवासियों को प्रभावित करता है, जिनके साथ अमेरिका के राजनयिक और राजनीतिक संबंध तनावपूर्ण हैं.

जो बाइडेन की अप्रवासी नीति 

जो बाइडेन ने 2022 में वेनेज़ुएला के अप्रवासियों के लिए पैरोल एंट्री प्रोग्राम शुरू किया था. इसके बाद 2023 में इसे विस्तार देकर क्यूबा, हैती, और निकारागुआ के अप्रवासियों को भी इसमें शामिल किया गया. बाइडेन प्रशासन ने इन अप्रवासियों को दो साल की पैरोल दी थी, जिससे उन्हें अमेरिका में काम करने और निवास करने की अनुमति मिली थी.

हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने इन नीतियों को कानूनी सीमाओं के उल्लंघन के रूप में देखा और अप्रवासी नीति में बड़ा बदलाव किया, जिससे लाखों अप्रवासियों का कानूनी स्टेटस खतरे में पड़ गया है.

संभावित प्रभाव और आगे की कार्रवाई

ट्रंप प्रशासन की तरफ से पैरोल स्टेटस रद्द करने का निर्णय अप्रवासियों के बीच व्यापक प्रभाव डालने वाला है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने लोगों ने अमेरिका में कानूनी स्टेटस या सुरक्षा के अन्य विकल्प प्राप्त किए हैं. अमेरिका में अप्रवासी नीति को लेकर लगातार राजनीतिक बहस जारी है, और इस फैसले से क्यूबा, हैती, निकारागुआ, और वेनेज़ुएला के नागरिकों को अब अपने भविष्य के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करना होगा. ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से अमेरिका में रहने वाले लाखों प्रवासियों के लिए हालात और कठिन हो सकते हैं.

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/22/trumps-big-decision-of-5-lakh-people-will-have-to-leave-america-immediately-know-why/feed/ 0 4619
रूस-यूक्रेन संघर्ष का अंत ! ट्रंप के साथ बातचीत में युद्ध विराम पर सहमत हुए पुतिन https://crimenews18.live/2025/03/19/putin-agreed-to-the-ceasefire-in-a-conversation-with-trump-the-end-of-russia-ukraine-conflict/ https://crimenews18.live/2025/03/19/putin-agreed-to-the-ceasefire-in-a-conversation-with-trump-the-end-of-russia-ukraine-conflict/#respond Wed, 19 Mar 2025 10:26:44 +0000 https://thenews4india.com/?p=4559

मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच सीमित युद्धविराम पर सहमति बन गई है। इस समझौते में रूस पूरी तरह युद्ध नहीं रोकेगा लेकिन यूक्रेन के ऊर्जा और बुनियादी ढांचों पर हमला नहीं करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत में इसकी सहमति बनी है। दो घंटे तक चली बातचीत में ट्रंप ने यूक्रेन में ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले रोकने का प्रस्ताव रखा, जिसे पुतिन ने स्वीकार कर लिया। हालांकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में पूर्ण युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकरा दिया। पुतिन ने अमेरिका के एक महीने के उस युद्धविराम के प्रस्ताव को नहीं माना, जिस पर यूक्रेन अपनी सहमति दे चुका है।

वाइट हाउस ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि यूक्रेन में सीमित युद्धविराम शांति की दिशा में पहला कदम है। ट्रंप ने पुतिन के साथ बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम ऊर्जा और बुनियादी ढांचों पर तत्काल युद्धविराम के लिए सहमत हुए हैं। हम पूर्ण युद्धविराम के लिए तेजी से काम करेंगे और रूस-यूक्रेन के भयानक युद्ध को पूरी तरह जरूर खत्म करेंगे।’ रूस की ओर से भी सीमित युद्धविराम पर सहमति बनने की जानकारी दी गई है।

रूस का स्थायी समाधान पर जोर

रूस की ओर से बताया गया है कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति पर खुलकर बात की। रूस ने संघर्ष विराम के प्रभावी नियंत्रण, यूक्रेन में अनिवार्य भर्ती को रोकने और यूक्रेनी सेना को फिर से हथियार देने के मामले पर जोर दिया है। पुतिन ने इस दौरान कहा कि वह यूक्रेन मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। दोनों नेता यूक्रेन में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप से कहा कि उनका देश अमेरिकी सहयोगियों के साथ मिलकर संघर्ष को हल करने के संभावित तरीकों का पता लगाने के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने इस पर जोर दिया कि ये समाधान व्यापक, टिकाऊ और दीर्घकालिक होना चाहिए। क्रेमलिन ने कहा है कि संकट के मूल कारणों को खत्म करने और सुरक्षा के क्षेत्र में रूस के वैध हितों को ध्यान में रखने की जरूरत है।

सरेंडर करने वाले सैनिकों से करेंगे अच्छा बर्ताव

कुर्स्क क्षेत्र में घिरे यूक्रेनी सैनिकों की सुरक्षा की ट्रंप अपील पर पुतिन ने कहा कि रूसी पक्ष मानवीय विचारों का पालन करेगा। आत्मसमर्पण करने की स्थिति में रूसी और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार यूक्रेनी सैनिकों से बर्ताव किया जाएगा। 19 मार्च को रूसी और यूक्रेनी पक्षों के बीच 175 लोगों की अदला-बदली की जाएगी। इसके अलावा रूसी चिकित्सा संस्थानों में इलाज करा रहे 23 गंभीर रूप से घायल यूक्रेनी सैनिकों को भी ट्रांसफर किया जाएगा।

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/19/putin-agreed-to-the-ceasefire-in-a-conversation-with-trump-the-end-of-russia-ukraine-conflict/feed/ 0 4559
ISS छोड़ने से पहले सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने ऐसे की पैकिंग, NASA ने शेयर किया वीडियो https://crimenews18.live/2025/03/18/before-leaving-iss-sunita-williams-and-buch-wilmore-shared-the-video-of-such-packing-nasa/ https://crimenews18.live/2025/03/18/before-leaving-iss-sunita-williams-and-buch-wilmore-shared-the-video-of-such-packing-nasa/#respond Tue, 18 Mar 2025 11:00:25 +0000 https://thenews4india.com/?p=4510

अंतरिक्ष में करीब एक साल बिताने के बाद सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर की धरती वापसी की सारी अड़चनें अब दूर होती दिख रही हैं. सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून 2024 को परीक्षण यान स्टारलाइनर से आईएसएस (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) के लिए उड़ान भरी थी. वहां आठ दिन बिताने के बाद उनकी वापसी होनी थी, लेकिन यान में खराबी के कारण यह टल गई. करीब एक साल से वे अंतरिक्ष में फंसे हुए थे, लेकिन अब उनकी धरती पर वापसी की सभी अड़चवें दूर होती नजर आ रही हैं.

ऐसे में लोगों की दिलचस्पी इस बात में है कि इस समय स्पेस में क्या माहौल होगा और क्या तैयारियां चल रही होंगी. नासा ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आईएसएस में एस्ट्रोनॉट्स को सामान पैक करते, उपकरण इकट्ठा करते और वापसी की तैयारियां करते देखा जा सकता है.

वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि यह नजारा बिल्कुल वैसा ही है, जैसे धरती पर घर शिफ्ट करने से पहले की हलचल होती है.

देखें NASA का जारी किया गया वीडियो

नासा ने इस पोस्ट में बताया कि निक हेग, सुनीता विलियम्स, बुच विलमोर और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव अपनी वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं. आईएसएस छोड़ने से पहले एस्ट्रोनॉट्स अपने सामान की पैकिंग और हैच बंद करने की प्रक्रिया में जुटे हैं.

कैसे हो रही है पैकिंग?

अंतरिक्ष में रहना जितना रोमांचक होता है, वहां से वापस लौटना उतना ही जटिल और तैयारी भरा काम होता है.एस्ट्रोनॉट्स को अपना गियर, प्रयोगों के नमूने और जरूरी उपकरण सावधानीपूर्वक पैक करने होते हैं, ताकि वापसी के दौरान कुछ भी खराब न हो.

भारतीय समय के मुताबिक, 18 मार्च सुबह 10:35 बजे स्पेसएक्स का यान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अनडॉक किया जाएगा. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की धरती पर वापसी होगी.

क्या है पूरा टाइमटेबल?

18 मार्च सुबह 08:15 बजे – हैच क्लोज (यान का ढक्कन बंद किया जाएगा)
18 मार्च सुबह 10:35 बजे – अनडॉकिंग (आईएसएस से यान का अलग होना)
19 मार्च सुबह 02:41 बजे – डीऑर्बिट बर्न (वायुमंडल में यान का प्रवेश)
19 मार्च सुबह 03:27 बजे – स्प्लैशडाउन (समुद्र में यान की लैंडिंग)
19 मार्च सुबह 05:00 बजे – प्रेस कॉन्फ्रेंस (वापसी को लेकर NASA का आधिकारिक बयान)

स्पेस से लौटने के बाद क्या होंगे प्रभाव?

अंतरिक्ष से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स को नॉर्मल लाइफ में आने में कई महीने लग सकते हैं. NASA के मुताबिक, उनके शरीर में हड्डियों की घनत्व में कमी, मांसपेशियों की कमजोरी और संतुलन से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं.

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/18/before-leaving-iss-sunita-williams-and-buch-wilmore-shared-the-video-of-such-packing-nasa/feed/ 0 4510
गहरे समुद्र में डार्क ऑक्सीजन पर वैज्ञानिक बंटे, जीवन की उत्पत्ति को लेकर ऑक्सीजन के सवाल पर डिबेट https://crimenews18.live/2025/03/17/debate-on-the-question-of-oxygen-on-the-origin-of-scientific-divided-life-on-dark-oxygen-in-deep-sea/ https://crimenews18.live/2025/03/17/debate-on-the-question-of-oxygen-on-the-origin-of-scientific-divided-life-on-dark-oxygen-in-deep-sea/#respond Mon, 17 Mar 2025 10:34:02 +0000 https://thenews4india.com/?p=4480

अब तक हम यही पढ़ते रहे हैं कि ऑक्सीजन के बनने में सूरज की रोशनी का अहम रोल है. हालांकि गहरे समुद्र में खोजी गई ‘डार्क ऑक्सीजन’ जीवन के नए रहस्य से पर्दा उठा सकती है. प्रशांत महासागर में काफी नीचे गहराई में यह खोज हुई है. हालांकि वैज्ञानिक इस पर एकमत नहीं हैं. अगर यह सच साबित हुआ तो खोज क्रांतिकारी होगी.

अंधेरे में ऑक्सीजन?

सवाल यह है कि क्या समुद्र के सबसे गहरे, अंधेरे क्षेत्रों में धातु की चट्टानें सूरज की रोशनी के अभाव में भी ऑक्सीजन बना सकती हैं? कुछ वैज्ञानिक ऐसा मानते हैं, लेकिन कुछ दूसरे साइंटिस्ट इस दावे को चुनौती दे रहे हैं. उनका मानना है कि समुद्र तल में सूरज की रोशनी के बगैर तथाकथित ‘डार्क ऑक्सीजन’ नहीं बन सकती है.

यह खोज पिछली जुलाई में जर्नल नेचर जियोसाइंस में प्रकाशित हुई है. इसने पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के बारे में लंबे समय से चली आ रही धारणाओं पर सवाल उठाया है और वैज्ञानिक बहस को भी जन्म दे दिया है. ये निष्कर्ष माइनिंग कंपनियों के लिए भी महत्वपूर्ण है जो इन पॉलिमेटैलिक नॉड्यूल्स में पाए जाने वाली कीमती धातुओं के निकालने के लिए उत्सुक रहती हैं.

खोज में क्या निकला?

शोधकर्ताओं का कहना है कि आलू के आकार के नॉड्यूल्स (गांठ) समुद्र के पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में बांटने के लिए आवश्यक इलेक्ट्रिकल करंट पैदा कर सकते हैं. इस प्रक्रिया को इलेक्ट्रोलिसिस कहते हैं. यह लंबे समय से स्थापित उस सोच पर संदेह करता है जिसमें कहा जाता रहा है कि जीवन तब संभव हुआ जब जीवों ने प्रकाश संश्लेषण (photosynthesis) के माध्यम से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू किया. यह बात लगभग 2.7 अरब साल पहले की है.

स्कॉटिश एसोसिएशन फॉर मरीन साइंस ने शोध के प्रकाशन पर कहा है कि गहरे समुद्र की यह खोज जीवन की उत्पत्ति पर सवाल उठाती है.

पर्यावरणविदों ने कहा है कि डार्क ऑक्सीजन होने से पता चलता है कि इतनी गहराई में जीवन के बारे में बहुत कम जानकारी है. उन्होंने इस बात का भी समर्थन किया कि गहरे समुद्र में खनन से पारिस्थितिक तंत्र को गंभीर नुकसान हो सकता है. कई संगठन प्रशांत महासागर में माइनिंग का विरोध करते रहे हैं.

प्रशांत महासागर में सतह के नीचे चार किमी समुद्र तल पर बिखरे हुए पॉलीमेटैलिक नोड्यूल्स में मैंगनीज, निकल, कोबाल्ट और इलेक्ट्रिक कार बैटरी में उपयोग की जाने वाली कई धातुएं होती हैं.

कई एक्सपर्ट अब कह रहे हैं कि वैज्ञानिक समुदाय को मिलकर इस एक्सपेरिमेंट को नए सिरे से करने की जरूरत है जिससे इसे सही या गलत घोषित किया जा सके.

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/17/debate-on-the-question-of-oxygen-on-the-origin-of-scientific-divided-life-on-dark-oxygen-in-deep-sea/feed/ 0 4480
ट्रेन हाइजैक के बाद बलूचिस्तान में पाक सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला https://crimenews18.live/2025/03/16/suicide-attack-on-pak-army-convoy-in-balochistan-after-train-hijack/ https://crimenews18.live/2025/03/16/suicide-attack-on-pak-army-convoy-in-balochistan-after-train-hijack/#respond Sun, 16 Mar 2025 10:45:38 +0000 https://thenews4india.com/?p=4439

पाकिस्तान में सेना के काफिले पर रविवार को बड़ा हमला (Pakistan Attack On Armed Forces) किया गया है. बलूचिस्तान के नुश्की में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर IED से हमला किया गया है. इस हमले में 90 सैनिकों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है. हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है. BLA ने 90 सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है. वहीं 11 सैनिकों की मौत और 21 के घायल होने की पुष्टि पाकिस्तान सरकार की तरफ से की गई है. बता दें कि ये सभी सैनिक क्वेटा से काफ्ताना जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे बीएलए के विद्रोहियों ने उनके काफिले पर आईईडी से हमला कर दिया.

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों के काफिले में 8 बसें और अन्य वाहन शामिल थे. बीएलए के विद्रोहियों ने सबसे पहले बसों को आईईडी से निशाना बनाया. हमले में सेना की एक बस पूरी तरह से तबाह हो गई. बता दें कि एक हफ्ते में दूसरी बार बीएलए ने पाकिस्तान को निशाना बनाया है.11 मार्च को बलूच लिबनेशन आर्मी के विद्रोहियों ने पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. ये हमला भी बलूचिस्तान में ही किया गया था. इस घटना में ट्रेन में सवार 21 यात्री मारे गए थे. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन को हाईजैक करने के बाद पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सभी बलूच राजनीतिक कैदियों और जबरन गायब हुए लोगों को रिहा करने की मांग की थी. महज 6 दिन के भीतर बीएलए ने अब दूसरा हमला कर पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाया है.

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी BLA क्या है?

  •  BLA पाकिस्तान के बलूचिस्तान का सक्रिय सशस्त्र समूह है.
  • ये संगठन बलूचिस्तान की पूर्ण आजादी की मांग कर रहा है.
  • साल 2000 के दशक से ये संगठन संघर्ष कर रहा है.
  • पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ इसका संघर्ष जारी है.
  • बलूचिस्तान इलाका प्राकृतिक संसाधनों जैसे गैस, तांबा और सोने से समृद्ध है.
  • बलूच लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार इनका शोषण करती है.
  • बलूचिस्तान में विद्रोह की शुरुआत 1947 में पाकिस्तान के गठन से शुरू हुई थी.
  • तब बलूच नेताओं ने विलय का विरोध किया था.
  • 1948 में इस हिस्से में व्यापक स्तर पर विद्रोह हुआ था.

पहले ट्रेन हाईजैक, अब सैनिकों के काफिले पर हमला

11 मार्च, मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के क्वेटा से पेशावर जा रही थी. इस ट्रेन में 440 यात्री सवार थे. तभी सशस्त्र विद्रोहियों ने घात लगाकर ट्रेन पर हमला कर दिया. उन्होंने पहले पटरी को बम से उड़ाया. इसके बाद फायरिंग कर ड्राइवर को घायल कर दिया और फिर ट्रेन को हाईजैक कर लिया. करीब 30 घंटे तक सेना औ विद्रोहियों के बीच घातक मुठभेड़ चली. इस घटना में 21 नागरिक और चार सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि अंतिम सैन्य अभियान में सभी 33 बीएलए विद्रोही मारे गए थे.

बलूचिस्तान लंबे समय से हिंसक अलगाववाद से जूझ रहा 

बलूचिस्तान में पिछले एक साल में आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है. नवंबर 2024 में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए आत्मघाती धमाके में करीब 26 लोग मारे गए थे और 62 अन्य घायल हुए थे. तेल और खनिज संपन्न बलूचिस्तान, पाकिस्तान का क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा लेकिन सबसे कम आबादी वाला प्रांत है ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा बलूचिस्तान लंबे समय से हिंसक अलगाववाद से जूझ रहा है. बलूच विद्रोही समूह अक्सर सुरक्षा कर्मियों, सरकारी परियोजनाओं और क्षेत्र में 60 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजनाओं को निशाना बनाकर हमले करते रहते हैं.

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/16/suicide-attack-on-pak-army-convoy-in-balochistan-after-train-hijack/feed/ 0 4439
पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: बलूच लिबरेशन आर्मी ने 214 बंधकों को मारने का दावा किया https://crimenews18.live/2025/03/15/pakistan-train-hijack-baloch-liberation-army-claims-to-kill-214-hostages/ https://crimenews18.live/2025/03/15/pakistan-train-hijack-baloch-liberation-army-claims-to-kill-214-hostages/#respond Sat, 15 Mar 2025 10:51:08 +0000 https://thenews4india.com/?p=4390

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) का दावा है कि उसने जाफर एक्सप्रेस में सवार 214 बंधकों को मार डाला है, क्योंकि पाकिस्तानी सेना ने युद्धबंदियों के एक्सचेंज के लिए 48 घंटे की आखिरी चेतावनी नहीं मानी थी। बीएलए ने पहाड़ी दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान में एक सुदूर रेलवे ट्रैक पर बमबारी की और लगभग 450 यात्रियों से भरी ट्रेन को हाईजैक कर लिया। संगठन ने पाकिस्तान पर बातचीत की बजाय “जिद और सैन्य अहंकार” को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया, जिसके कारण बंधकों की मौत हो गई।

समूह ने झड़पों में मारे गए अपने 12 लड़ाकों को भी “सम्मानित” किया, जिनमें बुधवार रात को मारे गए तीन और गुरुवार को मारे गए चार शामिल हैं। उन्होंने मजीद ब्रिगेड के पांच लड़ाकों के “बलिदानों को भी मान्यता दी”, जो आत्मघाती हमलों के लिए जानी जाने वाली BLA की ब्रांच है।

संगठन ने ‘दर्रा-ए-बोलन’ नाम के एक पिछले ऑपरेशन की भी जानकारी दी, जहां उनका दावा है कि उन्होंने घात लगाकर पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों को पकड़ लिया था।

उनका आरोप है कि पाकिस्तानी SSG कमांडो ने बंधकों को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वे फेल रहे, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए। लंबी लड़ाई के बाद, कथित तौर पर बाकी बंधकों को मार दिया गया।

इसके अलावा, बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस से बंधकों को सफलतापूर्वक छुड़ाने के पाकिस्तानी सेना के दावों का खंडन करते हुए कहा कि बंधकों को पहले दिन ही “युद्ध के नियमों” के तहत रिहा कर दिया गया था। उन्होंने पाकिस्तान के सैन्य अभियान को उसकी “सैन्य और खुफिया श्रेष्ठता” के बावजूद विफल माना।

बीएलए ने इस बात पर जोर दिया कि लड़ाई जारी है और उनके लड़ाके घात लगाकर पाकिस्तानी सेना को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले CNN-News18 ने रिपोर्ट दी थी कि हमले के तुरंत बाद बंधकों को अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया।

इससे पहले एक बयान में बलूच विद्रोहियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना हताहतों की असली संख्या छिपा रही है, ताकि उसके जवानों का मनोबल टूट न जाए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया से आग्रह किया कि वे पाकिस्तानी सरकार और मीडिया की ओर से फैलाई जा रही बातों पर रिपोर्ट करने के बजाय इसकी जांच करें।

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/15/pakistan-train-hijack-baloch-liberation-army-claims-to-kill-214-hostages/feed/ 0 4390
फिर सुर्खियों में आए एलन मस्क, बेटी ने लगाया यह आरोप https://crimenews18.live/2025/03/12/alan-musk-daughter-came-in-the-headlines-again/ https://crimenews18.live/2025/03/12/alan-musk-daughter-came-in-the-headlines-again/#respond Wed, 12 Mar 2025 10:33:36 +0000 https://thenews4india.com/?p=4380

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक और सीईओ एलन मस्क की अलग हो चुकी बेटी ने विवियन जेना विल्सन ने उनपर एक बहुत बड़ा आरोप लगाया है. विवियन ने मस्क पर आरोप लगाया कि उसके पिता एलन मस्क ने उनके जन्म के पहले सेक्स-सिलेक्टिव आईवीएफ का इस्तेमाल किया था. विवियन ने कहा, “मस्क ने उसके जन्म के पहले ही उसकी ट्रांसजेंडर पहचान को देख लिया था और उसे अपनी मनचाहे नतीजे के विरुद्ध माना.”

विवियन विल्सन ने थ्रेड पर किया पोस्ट

विवियन जेना विल्सन ने सोमवार (10 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में विल्सन ने लिखा, “जन्म के वक्त मेरा निर्धारित जेंडर एक ऐसी वस्तु थी जिसे खरीदा गया था और उसके लिए भुगतान किया गया था.” उन्होंने आगे लिखा, “मैं जन्म से स्त्री के रूप में थी, लेकिन फिर मैं ट्रांसजेंडर बन गई. तो ऐसे में मैं वो वस्तु नहीं रही जिसके लिए पहले भुगतान किया गया था. मर्दानगी की वह अपेक्षा जिससे मुझे हमेशा लड़ना पड़ा, वो बस एक वित्तीय लेनदेन था.. वित्तीय लेनदेन. वित्तीय लेनदेन.”

मस्क के पालन-पोषण पर उठता रहा है सवाल

एलन मस्क के पालन-पोषण को लेकर अक्सर सवाल उठता रहा है. टेक एक्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस ने सोशल मीडिया प्लेनफॉर्म एक्स पर पिछले महीने 14 फरवरी को अपने नए बच्चे की घोषणा की. उनके पहले से 4 बच्चे हैं. हाल ही में, सोशल मीडिया पर्सनालिटी एशली सेंट क्लेयर ने दावा किया कि उन्होंने उनके 13वें बच्चे को जन्म दिया है और उसकी पूरी कस्टडी की मांग कर रही हैं.

2022 की फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क के 5 बच्चे IVF के माध्यम से हुए थे, जो जन्म के वक्त पुरुष थे. इस रिपोर्ट में प्रजनन प्रक्रिया के लिए एलन मस्क के सिस्टमैटिक अपरोच का संकेत दिया गया.

अमेरिका में वैध पर कई अन्य में लगे हैं प्रतिबंध

अमेरिकन सोसाइटी फॉर रिप्रोडक्टिव मेडिसीन ने कहा, “जहां संयुक्त राज्य अमेरिका में सेक्स-सिलेक्टिव आईवीएफ कानूनी तौर पर वैध है, वहीं कई यूरोपीय देशों और कनाडा में इस प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगा है.”

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/12/alan-musk-daughter-came-in-the-headlines-again/feed/ 0 4380
पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलूच आतंकवादियों ने 120 लोगों को बंधक बनाया, 6 सैनिक की मौत https://crimenews18.live/2025/03/11/train-hijack-baloch-terrorists-killed-120-people-hostage-in-pakistan/ https://crimenews18.live/2025/03/11/train-hijack-baloch-terrorists-killed-120-people-hostage-in-pakistan/#respond Tue, 11 Mar 2025 11:10:16 +0000 https://thenews4india.com/?p=4339

पाकिस्तान में बलोच आर्मी ने ट्रेन को ही हाईजैक कर लिया है. हाईजैक की वजह से आतंकवादियों की कैद में करीब 400 लोग फंसे थें. बताया जा रहा इस ट्रेन में 140 सैनिक भी यात्रा कर रहे थें. ऐसे में, जफर एक्सप्रेस में सवार सभी यात्रियों को बलोचिस्तान आर्मी के आतंकियों ने छोड़ दिया, लेकिन ट्रेन में सवार सभी सैनिकों को बंधक बना लिया है.

ट्रेन को हाईजैकरों से छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. वहीं, सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 6 जवानों की मौत हो गई है. बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी कर कहा है कि मशकफ, धादर और बोलन में सावधानीपूर्वक ट्रेन को हाईजैक किया गया है. हमारे लड़ाकों ने पहले ट्रेन की पटरी को बम से उड़ा दिया, जिसके बाद ट्रेन आसानी से रुक गई.

ट्रेन को ऐसे किया हाईजैक

बीएलए का कहना है कि जैसे ही ट्रेन ट्रैक पर रुकी. हमारे लोगों ने ट्रेन को नियंत्रण में ले लिया. आतंकी संगठनों का कहना है कि अगर पाकिस्तान की सेना कोई कार्रवाई करती है तो सभी 120 बंधकों को मार दिया जाएगा. BLA ने पाकिस्तानी सेना को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर किसी भी तरह का सैन्य अभियान उनके खिलाफ शुरू किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. संगठन ने धमकी दी कि यदि उन पर हमला हुआ, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा और इसके लिए पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना पर होगी.

पाकिस्तानी सेना को दी चेतावनी

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों द्वारा जाफर एक्सप्रेस हाईजैक करने के बाद पाकिस्तान सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. ग्राउंड फोर्सेज को पीछे हटना पड़ा, जिसके बाद अब एयर स्ट्राइक की जा रही है. हेलीकॉप्टर और फाइटर जेट मौके पर भेजे गए हैं. BLA की मजीद ब्रिगेड, STOS, फतह स्क्वाड और जिराब यूनिट के लड़ाके अब भी मजबूत स्थिति में हैं. संगठन ने पाकिस्तानी सेना को चेतावनी देते हुए कहा, अपने जवानों को बचाने का आखिरी मौका है.

बंधको में पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल

बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के सक्रिय ड्यूटी पर तैनात जवान भी शामिल हैं, जो छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे. BLA ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि पाकिस्तानी सेना ने कोई जवाबी कार्रवाई की, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा. BLA के प्रवक्ता जियंद बलूच ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह ऑपरेशन पूरी तरह से सुनियोजित था और उनके लड़ाके ट्रेन व यात्रियों पर पूरी तरह कंट्रोल में हैं.

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/11/train-hijack-baloch-terrorists-killed-120-people-hostage-in-pakistan/feed/ 0 4339
भारत अमेरिकी आयात पर टैरिफ में ‘भारी कटौती’ करने पर राजी : डोनाल्ड ट्रंप https://crimenews18.live/2025/03/08/india-raji-donald-trump-for-drastically-cutting-tariffs-on-us-imports/ https://crimenews18.live/2025/03/08/india-raji-donald-trump-for-drastically-cutting-tariffs-on-us-imports/#respond Sat, 08 Mar 2025 10:42:43 +0000 https://thenews4india.com/?p=4238

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत ने आखिरकार अमेरिकी इम्पोर्ट पर टैरिफ में कटौती करने पर सहमति जताई है. उन्होंने इस फैसले का श्रेय अपने प्रशासन के उन प्रयासों को दिया है, जो अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस को एक्सपोज करने में लगे हैं. उन्होंने दावा किया कि भारत ने यह कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि आखिरकार कोई उसे एक्सपोज कर रहा है.

ट्रंप की यह टिप्पणी भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है. अमेरिका 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है. ट्रंप का दावा है कि हमने यह कदम उन व्यापार नीतियों के जवाब में उठाया है, जो अमेरिकी व्यवसायों को नुकसान पहुंचाती हैं.

‘भारत बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है’

ट्रंप ने कहा, भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है. बहुत ज़्यादा. आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते. वैसे, वे सहमत हो गए हैं. वे अब अपने टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं क्योंकि अब कोई ऐसा आया है, जो उनकी पोल खोल रहा है.

इससे पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि भारत सरकार अमेरिका से इम्पोर्ट किए जाने वाले प्रमुख सामानों पर टैरिफ में कटौती करने पर विचार कर रही है, जबकि कई क्षेत्रों की कंपनियां व्यापार निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी पार्टनर्स के साथ बातचीत कर रही हैं.

टैरिफ पर कंपनियां बना रहीं रणनीतियां

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऑटो पार्ट्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी और परिधानों का कारोबार करने वाली कई भारतीय कंपनियां भी जोखिम कम करने के तरीकों पर रणनीति बना रही हैं. यह चर्चा तब शुरू हुई जब ट्रंप ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय आयातों पर पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal Tariff) की बात दोहराई.

संसद के संयुक्त सत्र में ट्रंप ने क्या कहा है…

ट्रंप ने कहा, भारत हमसे 100 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ वसूलता है. हमारे उत्पादों पर चीन का औसत टैरिफ हमसे दोगुना है और दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ चार गुना अधिक है. यह दोस्तों और दुश्मनों दोनों द्वारा किया जा रहा है. यह व्यवस्था अमेरिका के लिए उचित नहीं है. यह कभी नहीं थी. 2 अप्रैल को पारस्परिक टैरिफ लागू होंगे. वे हम पर जो भी टैक्स लगाएंगे, हम उन पर वैसा ही टैक्स लगाएंगे. ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस में कहा कि वे 1 अप्रैल से लागू नहीं करना चाहते, क्योंकि उस दिन अप्रैल फूल डे है.

उन्होंने आगे कहा कि यदि व्यापारिक साझेदार हमें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए नॉन मोनेटरी टैरिफ लगाते हैं, तो हम उन्हें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए नॉन मोनेटरी टैरिफ लागू करेंगे. उन्होंने कहा, हम खरबों डॉलर लेंगे और ऐसी नौकरियां पैदा करेंगे, जो हमने पहले कभी नहीं देखीं. हमें हर देश ने दशकों से लूटा है और हम ऐसा अब और नहीं होने देंगे.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में लटनिक ने क्या कहा…

इससे पहले अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में भारत-अमेरिका रिश्तों, व्यापार और टैरिफ पर बात की. उन्होंने ट्रंप की इस बात को दोहराया कि भारत दुनिया के उन कुछेक देशों में शामिल है जो अमेरिकी सामानों पर सबसे अधिक टैरिफ लगाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत को टैरिफ में व्यापक कटौती करनी होगी जिससे अमेरिका भारतीय बाजार में प्रवेश कर सके और दोनों देशों के बीच बराबरी पर व्यापार हो सके. लटनिक, ट्रंप प्रशासन के साथ भारत के व्यापार सौदे को देख रहे हैं.

लटनिक ने कहा कि बर्बर व्हिस्की और हार्ले डेविडसन बाइक जैसे कुछेक अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ कम करने से काम नहीं चलेगा बल्कि टैरिफ में बड़े स्तर पर कटौती करनी होगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या कृषि उत्पादों पर टैरिफ कम करने से भारत की नरेंद्र मोदी सरकार को राजनीतिक रूप से नुकसान नहीं होगा.

लटनिक ने कहा, ‘कृषि उत्पादों को लेकर भारतीय बाजार को खुलना होगा. आपको स्मार्ट तरीके से व्यापार करना होगा. यह बिजनेस का तरीका नहीं है. भारत अपने टैरिफ को कम करे और अपने बाजार में अमेरिका को आने दे. यह कुछ बड़ा करने का समय है, केवल कुछ उत्पादों पर टैरिफ कम करने से काम नहीं चलेगा. स्मार्टली व्यापार करना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका पहले टैरिफ नहीं लगाता था और भारत शुरू से ही अमेरिकी सामानों पर भारी टैरिफ लगाता आया है. लेकिन अमेरिका अब अपनी नीति बदल रहा है. अब ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ लगा रहे हैं. अब जो देश हमारे साथ जैसा व्यवहार करेगा, हम भी उसके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे.’

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/08/india-raji-donald-trump-for-drastically-cutting-tariffs-on-us-imports/feed/ 0 4238