छत्तीसगढ़ – Crime News 18 https://crimenews18.live My WordPress Blog Fri, 07 Mar 2025 03:45:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://crimenews18.live/wp-content/uploads/2019/04/cropped-af-themes-main-dark-2-150x150.png छत्तीसगढ़ – Crime News 18 https://crimenews18.live 32 32 मनेंद्रगढ़ चिरमिरी में भाजपा के 27 पार्षद व दो निर्दलीय पार्षदों ने ली शपथ, कांग्रेस पार्षद नहीं हुए शामिल https://crimenews18.live/2025/03/07/27-bjp-councilors-and-two-independent-councilors-took-oath-in-manendragarh-chirmiri-congress-councilors-did-not-join/ https://crimenews18.live/2025/03/07/27-bjp-councilors-and-two-independent-councilors-took-oath-in-manendragarh-chirmiri-congress-councilors-did-not-join/#respond Fri, 07 Mar 2025 03:45:24 +0000 https://thenews4india.com/?p=4177

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ में नगर पालिका अध्यक्ष समेत 22 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ के एसडीएम लिंगराज सिदार ने सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई. एमसीबी जिले के इकलौते नगरपालिका निगम चिरमिरी में भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी रामनरेश राय और 40 पार्षदों में भारतीय जनता पार्टी के 27 पार्षद एवं निर्दलीयों के साथ कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के दिग्गज नेता भी शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और मंत्री रामविचार नेताम, श्याब बिहारी जायसवाल शामिल हुए.

शपथ ग्रहण में शामिल हुए दिग्गज: कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनसेवा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है. नेताम ने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों के माध्यम से नगर पालिका के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने ये भी कहा कि नव-निर्वाचित पार्षदों और अध्यक्ष सब मिलकर प्रदेश की उन्नति के लिए मनेंद्रगढ़ में विकास का काम करें.

जनता का जताया आभार: प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भी जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में सुशासन और विकास को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी. किरण सिंह देव ने कहा कि नगर पालिका के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पार्टी की नीतियों का पालन करते हुए क्षेत्र के विकास में योगदान देना चाहिए. शपथ ग्रहण समारोह में आए लोगों ने नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नगर पालिका प्रशासन और भाजपा संगठन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई थी.

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/07/27-bjp-councilors-and-two-independent-councilors-took-oath-in-manendragarh-chirmiri-congress-councilors-did-not-join/feed/ 0 4177
बिलासपुर में रिश्वत लेने वाला पटवारी निलंबित, रुपये लेने के बाद भी रिकॉर्ड पर नहीं किया अपडेट https://crimenews18.live/2025/03/06/patwari-who-took-bribe-in-bilaspur/ https://crimenews18.live/2025/03/06/patwari-who-took-bribe-in-bilaspur/#respond Thu, 06 Mar 2025 11:11:56 +0000 https://thenews4india.com/?p=4136

बिलासपुर: कोटा एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया है. पटवारी अनिकेत साव पर आरोप है कि उसने फरियादी से रिश्वत की मांग की. आरोप है कि पटवारी अनिकेत साव ने फरियादी से पट्टे की जमीन को ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में पैसों की मांग की. प्रार्थी ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद कोटा एसडीएम ने आरोपी को निलंबित कर दिया है.

पटवारी हुआ निलंबित: दरअसल, पूरा मामला रतनपुर तहसील के ग्राम पचरा का है. पार्थी को अपनी जमीन ऑनलाइन दर्ज करानी थी और उसे ऋण पुस्तिका की भी जरुरत थी. प्रार्थी ने इसके लिए पटवारी अनिकेत साव से संपर्क किया. आरोप है कि पटवारी अनिकेत साव ने पट्टे की जमीन को ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के लिए 60 हजार की रकम मांगी. प्रार्थी से पटवारी अनिकेत साव जब 30 हजार की रकम ले रहा था तब वो कैमरे में रिश्वत लेते कैद हुआ.

सोशल मीडिया में वीडियो आया था सामने: पटवारी के पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया. फरियादी ने भी शिकायत दर्ज कराई की पटवारी ने पैसे लिए और काम नहीं किया. कोटा एसडीए ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी अनिकेत साव को निलंबित कर दिया.

कोटा एसडीएम से फरियादी ने की थी शिकायत: पचरा गांव के रहने वाले केवल दास मानिकपुरी पिता स्व. दुलमदास को 1984-85 में सरकारी पट्टा मिला था. आरोप है कि 26 दिसंबर 2024 को 30,000 नगद लेने के बावजूद पटवारी ने रिकॉर्ड पर अपडेट नही किया, इस मामले पर प्रार्थी ने कोटा एसडीएम से शिकायत की जिसके बाद ये कार्रवाई हुई.

]]>
https://crimenews18.live/2025/03/06/patwari-who-took-bribe-in-bilaspur/feed/ 0 4136