
सीतापुर में महमूदाबाद स्थित मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमैनिटीज साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में शहीदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महान क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने तीनों वीर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम केवल एक राजनीतिक आंदोलन नहीं था। यह लाखों क्रांतिकारियों के बलिदान, त्याग और साहस की अमर गाथा है।
23 मार्च 1931 को भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी। तीनों ने हंसते-हंसते वतन के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले इन वीरों की शौर्य गाथा आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।
कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. कौशलेन्द्र मिश्र, सत्येन्द्र यादव, विनोद यादव, मुर्तजा हुसैन सहित महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।