
महोबा। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भटीपुरा में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक समिति की अध्यक्ष व प्रधानाचार्य शिखा सक्सेना ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से की।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया साथ ही छात्र- छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किए और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
एआरपी शिव विजय वर्मा और राजू अहिरवार ने बताया कि यह वार्षिक कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम में अभिभावकों की भी सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर शिक्षामित्र नीलम, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष तौसीफ़ खान सहित कई अभिभावक मौजूद रहे ।