नानपुर। नगर के टेंट व्यवसायी स्व सुरेशचंद्र वाणी की आकस्मिक हृदयघात से मृत्यु हो जाने से पुरा नगर गमगीन हो गया था। स्व वाणी दामूसा परिवार के सबसे छोटे पुत्र थे।शोकाकुल परिवार द्वारा आयोजित पगड़ी रस्म श्रद्धांजलि कार्यक्रम में निवाली, जोबट, धार,कुक्षी,,प
पानसेमल,अलीराजपुर, गुजरात सहित विभिन्न स्थानों से समाज जन सहित अनेक समाज व कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनो ने पहुँचकर शोक सवेदना व्यक्त की गई।
स्व वाणी मधुर भाषी होकर धार्मिक, सामाजिक संगठनो मे बड़चडकर शामिल होते थे। उनकी शव यात्रा मे सैकडो की संख्या मे शामिल होना उनके व्यवहार को प्रदर्शित करता है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम हर वर्ग हर समाज का व्यक्ति सम्मिलित हुआ।पगड़ी कार्य क्रम मे अखिल भारतीय वाणी समाज के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र वाणी ने अपनी और से शोक सवेंदनाए व्यक्त करते कहा की उनकी सहृदयता , मृदु भाषी, सरल व्यक्तित्व के धनी थे। कार्यक्रम मे वाणी समाज इकाई के सभी साथियों द्वारा उनके कार्यो को याद करते हुए सम्मान पत्र ,श्रद्धांजलि पत्र परिजनों को भेंट कर उनकी स्मृति व श्रेष्ठ कार्यों को रेखांकित किया । इसी प्रकार मां कालिका जीर्णोद्वर् समिति के कमलेश नागर द्वारा भी सम्मान पत्र का वाचन करते हुए कहा की स्व वाणी धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति थे, उनके जीवन से हमे प्रेरणा मिलती है। इसी तरह अनेक सामाजिक संगठनो ने श्रदा सुमन अर्पित की गई। अखिल भारतीय वाणी समाज अध्यक्ष मनोहर वाणी ने स्व वाणी के आकस्मिक निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति बताया। परिवार द्वारा उनकी स्मृति स्वरूप श्रदा निधि अनेक धार्मिक संस्था,मंदिरों व समाज को दी गई।