
बाराबंकी: देश के 78 लाख ई0पी0एस0 पेंशनर्स की न्यूनतम् पेंशन 7500 प्लस डी0ए0 तथा पति पत्नी को मेडिकल की सुविधा दिये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय संघर्ष समिति ई0पी0एस0-95 के द्वारा किया जा रहा संघर्ष जायज है, जो विगत 9 वर्षों से संघर्ष समिति वृद्ध ई0पी0एस0-95 पेंशनर्स को न्याय दिलवाने के लिये तहसील स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक संघर्षरत है। कांग्रेस पार्टी आपकी मांगों से सहमत है। बजट सत्र के चलते आपके सांसद तनुज पुनिया दिल्ली में है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि, आपका यह ज्ञापन सांसद तक पहुंचेगा और आपकी समस्याओं के समाधान के लिये आपकी आवाज प्रधामंत्री तक आपके सांसद द्वारा पहुंचाई जायेगी।
उक्त आश्वासन स्थानीय सांसद तनुज पुनिया की गैरहाजरी में उनके पिता पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति ई0पी0एस0-95 के पदाधिकारियों के द्वारा ज्ञापन, जो न्यूनतम पेंशन प्लस डी0ए0 प्लस मेडिकल से सम्बन्धित सांसद तनुज पुनिया के नाम से सम्बोधित था, उसको लेने के बाद संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को दिया।
पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया को प्रेषित ज्ञापन में राष्ट्रीय संघर्ष समिति ई0पी0एस0-95 के पदाधिकारियों द्वारा दर्शाया गया है कि, जो लड़ाई संघर्ष समिति द्वारा न्यूनतम पेंशन 7500 के साथ डी0ए0 तथा मेडिकल को लेकर जारी है उसे प्रधानमंत्री से मंजूर कराये जाने का अनुरोध किया गया है। ज्ञापन में संघर्ष समिति ने ये भी मांग की है कि, न्यूनतम पेंशन 7500 प्लस डी0ए0 व अंशुमान भारत योजना के अन्तर्गत मेडिकल सुविधाओं सहित उच्चतम् न्यायालय के दिनांक 4 नवम्बर 2022 के निर्णय के अनुसार बिना भेदभाव के उच्च पेंशन लाभ को लागू कराये जाने तथा वृद्ध ई0पी0एस0-95 पेंशनरों को न्याय दिलाये जाने का अनुरोध किया है। जिससे संगठन मुख्यालय बुलढाना महाराष्ट्र में पिछले 2273 जिलों से जारी क्रमिक अंशन समाप्त हो सके।
पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया को सांसद तनुज पुनिया के नाम से सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित कराने वालों में मुख्य रूप से ई0पी0एस0-95 पेंशनर्स के जिलाध्यक्ष सतीश अग्निहोत्री, सचिव नरेश कुमार राय, पण्डित ओमकार मिश्रा, भरतलाल राजपूत मुख्य रूप से थे।