हमीरपुर :– मौदहा क्षेत्र के ग्राम छिमौली में बीती रात एक मजदूर ने अज्ञात कारणों अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम छिमौली निवासी सिद्ध गोपाल वर्मा 50 वर्ष पुत्र बदलू ने शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणों अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस में मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री समेत पत्नी को बिलखता छोड़ गया है। उसकी एक पुत्री की शादी हो चुकी है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।