
थरियांव थाना क्षेत्र के कुतुवापुर गांव के पास एक सरकारी तलाब है जिसमें आय दिन बब्लू नाम का व्यक्ति रात भर खबर का कार्य करता है। सुबह होते ही चला जाता है और जब कोई पूछता तो तो बताता है कि प्रधान जी के यहां जाती तो कहीं सरकारी काम में जाती है। जबकि यह व्यक्ति लगातार मिट्टी को खोदकर रातों रात बिक्री करता है। फिर साम होते ही पहुंच जाता है। किसी अधिकारी का कोई डर नहीं रहता है। खुले आम खनन विभाग को चुनौती देता है। पुलिस भी कोई कारवाही नहीं करती । और करीब तीन महीने पहले एक व्यक्ति का खड़े ट्रैक्टर की फोटो और वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दे दी थी। तो थरियांव पुलिस ने उस व्यक्ति का ट्रैक्टर रास्ते से रोककर थाने लाया गया और उससे लेनदेन की बात की गई तो वह व्यक्ति पैसे देने से इनकार कर दिया तो थरियांव सिपाही ने उसको तुरंत सीज कर दिया। जबकि उस व्यक्ति के पास ट्रैक्टर के पूरे काग जाद मौके पर मौजूद थे। और आज वही थाने से कुछ दूरी पर बब्लू नाम का व्यक्ति रात भर अवैध खनन करता है उस पर कोई कार्रवाई थरियांव पुलिस नहीं की। वहीं यह सूचना लेखपाल को दी गई तो उन्होंने बताया कि 10 बजे तक हम कारवाही करते है फिर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।