
बाराबंकी: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर व्हाट्सएप एपीके लिंक के माध्यम से साइबर फ्रॉड किए जाने के सम्बन्ध में साइबर सेल, बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 40,909/- सम्पूर्ण धनराशि को वापस कराया गया ।
साइबर सेल, जनपद बाराबंकी को ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र हुआ, जिसमें साइबर अपराधियों द्वारा आवेदक दिपेश सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम सिपहिया मजरे हिदायतपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी द्वारा साइबर अपराधियों के विरूद्ध क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर व्हाट्सएप APK लिंक भेजकर 40,909/- रूपये का फ्रॉड होने का उल्लेख किया गया।
संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर क्राइम थाना द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से सम्पर्क कर सम्पूर्ण धनराशि 40,909/- रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया।