
सीतापुर में सोशल मीडिया साइट (X) पर घोड़े के साथ क्रूरता के संबध में वायरल वीडियो प्राप्त होने पर वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए तहरीर प्राप्त कर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 076/2025 धारा 325 बीएनएस व 11(1)(a), 11(1)(1) पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960 पंजीकृत किया गया। जिसकी जांच एवं प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर वीडियो में प्रदर्शित हो रहे व्यक्ति आरोपी अर्जुन पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी जैनी टोला कस्बा पैंतेपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को हिरासत पुलिस में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून/ शांति व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।