
हैदरगढ़, बाराबंकी: प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि 2 दिन पहले विकास खंड हैदरगढ़ के ग्राम पंचायत भैरमपुर की एक अस्वस्थ महिला फूल कुमारी पत्नी रामचन्दर अपनी देवरानी उर्मिला के साथ पिछले 10- 12 दिनों से बैंक आफ इंडिया शाखा हैदरगढ़ के चक्कर लगा रही थी लेकिन अपने ही बचत खाते से पैसा नहीं निकाल पा रही थी। उपजिलाधिकारी को दी गयी लिखित शिकायत के मुताबिक वो महिला काफी अस्वस्थ थी और इलाज के लिये पैसे की सख्त जरूरत थी जिसके लिये वो बैंक के लगातार चक्कर काट रही थी, भाकियू नेताओं ने बैंक स्टाफ के खिलाफ हठधर्मिता का आरोप लगाते हुये कहा कि महिला ग्राम प्रधान और गवाहों को लेकर भी 4/3/2025 को बैंक आई थी लेकिन पैसा नहीं निकला! महिला चक्कर खाकर वहीं गिर पड़ी जिसके बाद उसे ठेले पर लिटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ ले जाया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गई थी। इस मामले मे पहले भी पुलिस से लिखित शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के जिला अध्यक्ष विधि चंद्र यादव ने उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ मो. शम्स तबरेज़ खान से मिलकर मामले की लिखित शिकायत की है और बैंक मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ एफआईआर लिखकर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।विधि चंद्र यादव ने ये भी कहा कि यदि मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो संगठन आगामी 20 मार्च के बाद धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होगा।विधि चंद्र यादव के साथ मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सिंह भी मौजूद रहे और उपजिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र तहसीलदार को दिया।