
कब्जे से 01 किलो 370 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद किया है ।
महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल द्वारा जनपद महोबा को अपराधमुक्त और सुरक्षित परिवेश प्रदान किये जाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध की जा रही ताबडतोड़ कार्यवाही के क्रम में जनपद महोबा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बरामदगी एवं ऐसे क्रियाकलापों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं उनके कब्जे से बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में बुधवार 05 मार्च 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर अर्जुन सिंह द्वारा गठित की गई उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त आशीष साहू पुत्र सुरेश चन्द्र साहू उम्र 30 वर्ष निवासी लौड़ी तिगैला थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा जिसके कब्जे से 01 किलो 370 ग्राम सूखा गांजा नाजायज बरामद करते हुए पठा रोड पावर हाउस के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय में मु0अ0सं0 107/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी भटीपुरा
2. का0 दीपेश कुमार