
महोबा। कानपुर-सागर हाईवे पर तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक घुस गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार पूरी तरह से नष्ट हो गई कार ट्रक में फंस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक लगभग 50 मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गया। ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।लगभग एक घंटे
तक चार लोग कार में तड़पते रहे। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को अलग किया। कार सवार मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।
हादसा शुक्रवार सुबह कानपुर-सागर हाईवे पर श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में बरा स्टैंड के पास हुआ। कार सवार महाकुंभ से स्नान करके भोपाल लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रक व ऑल्टो कार में टक्कर हो जाने की सूचना प्राप्त हुयी। उपरोक्त सूचना पर जनपद के सभी अधिकारीगण मौके पर मौजूद है, कार में सवार 03 व्यक्तियों की दुःखद मृत्यु हो गयी तथा एक महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल महोबा में उपचार हेतु भेजा गया जहाँ दौराने उपचार उनकी भी दुःखद मृत्यु हो गयी। ट्रक को कब्जें में लेकर समीचीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।