
फतेहपुर मलवा विकासखंड के ग्राम पंचायत अभयपुर में अन्नपूर्णा स्टोर बनाए जाने हेतु सर्वे कराए जाने के संबंध में आज जिला अधिकारी को ग्राम वासियों ने ज्ञापन देकर बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व राजस्व लेखपाल कोटेदार ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बार-बार अभयपुर में ही जगह का चयन कर रहे हैं जहां पर चयन किया जा रहा है वहां पर लोगों को राशन लेने जाने पर बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा करीब 9 किलोमीटर तक के गांव के लोगों को राशन लेने आना पड़ता है सभी लोगों का मानना है कि राशन की दुकान रानीपुर हाईवे से लेकर बड़ा खेड़ा के मध्य नई जगह का सर्वे कर बनाया जाए क्योंकि एक दुकान वहां और संचालित है जो कि वह उसी रोड पर है दोनों दुकानदार इस रोड पर है जबकि रानीपुर से बिंदकी मार्ग तक इस लिंक रोड का रानीपुर दरियापुर मदारपुर दरियापुर द्वितीय बबुरी खेड़ा बड़ा खेड़ा नया खेड़ा मल्ला खेड़ा सदन बिंदकी फॉर्म आदि गांव के मध्य होना अनिवार्य है अथवा बड़ी दुकान होने के कारण भारी भीड़ जमा हो जाती है इसलिए वहां पर एक और नई दुकान सृजन कराया जाए तो भी समस्या का निस्तारण हो सकता है 50 गरीब परिवारों का अभी तक राशन कार्ड भी नहीं है ऑनलाइन कागज बनाकर दिया जाता है फिर पात्रता सूची में नहीं जोड़ा गया है जबकि किसी केंद्र बिंदु पर ही अन्नपूर्णा स्टोर बनवाने हेतु स्थान चिन्हित कर कर निर्माण कराया जाए। इस अवसर पर छैददू दयाराम रामकुमार हरिश्चंद्र रामकुमार सहित अन्य लोक मौजूद रहे।