
चित्रकूट । प्रभारी मंत्री, जनपद चित्रकूट / राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, विभाग उ०प्र०, मनोहर लाल (मन्नू कोरी) विधायक मऊ /मानिकपुर अविनाश चंद द्विवेदी ने जनपद चित्रकूट में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिलौटा में बन रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया । राज्य मंत्री ने डब्ल्यूटीपी के क्लेरीफ्लोक्यूलेटर, फिल्टर हाउस, पंप हाउस, क्लोरीन बिल्डिंग, स्काडा रूम का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सिलौटा, चांदी बांगर, रैयपुरा मैं यह योजना के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की जनपद के लिए महत्वपूर्ण पेय जल योजना है कहां की इस पेयजल योजना से जनपद में पानी की समस्या से निजात पाया जा सकता है मंत्री अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित कि जनपद के सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए।इस अवसर पर मंत्री एवं विधायक मऊ/ मानिकपुर अविनाश चंद द्विवेदी, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्रीमती बंदिता श्रीवास्तव, अध्यक्ष नगर पंचायत राजापुर संजीव मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती सहित लोगों ने पौधा रोपण भी किए। इस अवसर पर जल निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।