
असोथर क्षेत्र पंचायत की बैठक मे सदस्यों,प्रधानों द्वारा 18 करोड 11 लाख 40 हजार रुपए के लेबर बजट का अनुमोदन किया गया क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा नाली,सीसी खड़ंजा, आरसीसी मार्ग,छोटे बड़े पुल के 86 प्रस्ताव दिये गये जिनको ध्वनिमति से पारित किया गय
क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख शत्रुघ्न निषाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि विधायक विकास गुप्ता ने क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों एवं भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत रूप से चर्चा किया भाजपा नेता संतोष द्विवेदी प्रधान सरकंडी एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों का खाका साझा किया
प्रधान संघ अध्यक्ष उदय सिंह मौर्य ने विचार व्यक्त किए बैठक में पिछली कार्ययोजन को खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने पढ,कर सुनाया जिसकी सदस्यों ने पुष्टि किया मनरेगा पंचम राज्य वित्त केंद्रीय वित्त आयोग के अंतर्गत 2025,26 के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्य के प्रस्ताव लगभग 2करोड़ 40लाख रुपए के प्राप्त हुए हैं मनरेगा योजना के अंतर्गत वर्ष 2005,26 के सापेक्ष ग्राम पंचायत स्तर पर 1449,12 लाख रुपए और क्षेत्र पंचायत स्तर पर पंचायत 181,14 लाख रुपए अन्य कार्यदाई संस्थाओं हेतु 181,14 लाख रुपए कुल 18 करोड 11,लाख 40 हजार रुपए अनुमानित श्रम बजट का अनुमोदन किया गया है बैठक में सदस्य रामजीत ने सैबसी से कंसापुर संपर्क मार्ग बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया राम कृपाल ने पुराने कूपो के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव दिया कई सदस्यो ने वेसहारा गौवंश के संरक्षण का मामला सामने रखा बैठक में अनिल शुक्ला ओम् मिश्रा डीडीसी चेतन त्रिपाठी राजा सिंह मनोज निषाद राधेश्याम मिश्रा शिवपूजन तिवारी मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, गोरेलाल प्रजापति प्रवीण सिंह लालबाबू द्विवेदी सर्वेश गुप्ता बाल विकास से विशेश्वर वर्मा सहित समस्त ब्लाक कर्मचार और 52 बीडीसी 36 ग्राम प्रधानों ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया ।