
राजधानी लखनऊ के तहसील मलिहाबाद में वीरांगना ऊदा देवी पासी बहुजन संगठन महासभा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौपा गया जिसमें अपने कार्यकर्ताओं के साथ डॉक्टर आरके आदर्श पासी जी उपस्थित रहे ज्ञापन। प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान तहसील के समस्त आलाधिकारी पुलिस प्रशासन एवं मीडिया बंधुओ से वार्तालाप की और पुलिस प्रशासन एवं सरकार को कड़े शब्दों में कहा कि अगर माल में स्थित वीरांगना उदा देवी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पुनः पासी शब्द नहीं जोड़ा गया और उसके सामने लाखों की कीमत से बने गर्ल्स इंटर कॉलेज को पुन प्रारंभ नहीं किया गया और हर जाति समाज में जन्मे महापुरुषों के नाम मोहनलालगंज लोकसभा एवं मलिहाबाद विधानसभा के सभी राजमार्गों के अंग तुक स्थान एवं कस्बे में स्मृति द्वारा नहीं लगाए गए तो हम लोग संगठन के नेतृत्व और सामाजिक संगठनों के साथ में धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे और उस कॉलेज में पुनः पासी शब्द लिखकर अपना बोर्ड लगाने का काम करेंगे एवं खाली पड़े इमारत को जबरन खोलकर साफ सफाई कराकर गर्ल्स हॉस्टल को प्रारंभ करने का काम करेंगे जिस प्रकार से सरकार की पहल है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाएं चल रही हैं यदि यह उपरोक्त ज्ञापन के दिए हुए कार्यों को पूरा किया जाएगा तो शायद यह सरकार की योजना सही साबित होगी अगर हमारे समाज में अन्य अत्याचार होता है तो हम कतई शांत बैठने वाले नहीं हैं क्यों हिना हमको सड़कों पर उतरकर आंदोलन प्रदर्शन करना पड़े और अगर हमारे समाज में स्वाभिमान और सम्मान की अति गरीबों असहाय किसने का कमेरों, युवाओं बुजुर्गों के साथ अन्याय होगा तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह हमारा हक है कि हम अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ सकते हैं उत्तर प्रदेश की सरकार अगर समाज में हो रहे अन्य अत्याचार को नहीं संभाल पा रही है तो यह डबल इंजन की सट्टा सरकार में बैठे लोग अपने पुराने जगह पर चले जाएं आने वाले समय बहुजन समाज का है क्योंकि बहुजन इतिहास अपना पढ़ चुका है अब इतिहास बनाने में पीछे नहीं हटेंगे सत्ता भी हमारी होगी और सरकार भी हमारी होगी इसकी तैयारी पूरी तरह गली-गली गांव-गांव सड़कों पर चल रही है हम लोग संघर्ष में पीछे नहीं हटेंगे इस कार्यक्रम में उपस्थित एवं प्रकाश नेताजी राष्ट्रीय प्रभारी विकास रावत विपिन कुमार उपाध्यक्ष जी विशाल कुमार कार्यालय प्रभारी संतोष कुमार रावत प्रवक्ता मनीष कुमार संगठन महासचिव विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी शुभम रावत सुशील राजवंशी महिला प्रकोष्ठ सविता रावत अन्य तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे