
डीएम ने समस्त कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को टीका लगाकर व होली मिलकर पर्व की दी बधाई
नई ऊर्जा के साथ करें कार्य:डीएम
बाराबंकी, 17 मार्च। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने आज उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रिीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ द्वारा लोकसभागार, कलेक्ट्रेट में आयोजित द्वारा होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के समस्त सदस्यों को टीका लगाकर होली मिलन किया। इस अवसर पर विभिन्न सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करके सभी को होली की बधाई दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपने दायित्यों का निर्वहन करें और अपने कार्यों में गुणवत्ता लाते हुए अपनी प्रतिभा को निखारे। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी इंद्रसेन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री काव्या सी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्री के०डी० शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी, गुरुसहाय निमग, शिवकुमार वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी एवं संयोजक कलेक्ट्रेट संघ, श्यामलाल गौतम जिलाध्यक्ष एवं श्री मनीष शुक्ला महामंत्री उ० प्र० मिनिस्ट्रिीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ सहित श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव, लेखाकार कलेक्ट्रेट एवं समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित कलेक्ट्रेट परिवार के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।