
फतेहपुर डॉक्टर संजय निषाद द्वारा संवैधानिक अधिकार यात्रा का पी डब्लू डी डाक बंगले से झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया जिसमें कई सैकड़ा मोटरसाइकिल में लोगों ने यह रैली ज्वालागंज चौराहे पर स्वागत हुआ इसके उपरांत अंदौली पुलिया पर स्वागत का कार्यक्रम गाजीपुर चौराहा में स्वागत हुआ जागेश्वर धाम में स्वागत का कार्यक्रम फिर असोथर में स्वागत और जनसभा का कार्यक्रम संपन्न हुआ उसके उपरांत मैकूवापुर मैं स्वागत और जनसभा संपन्न हुई इसके बाद अन्य कई स्थानों पर स्वागत का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता एवं खागा विधायिका कृष्णा पासवान जिला अध्यक्ष निषाद राज पार्टी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।