
हमीरपुर :– मौदहा कस्बे सहित क्षेत्र में जुए के बड़े फड़ सज रहे हैं जबकि सट्टे का कारोबार भी चरम पर है हालांकि पुलिस यदा कदा जुआरियों पर कार्यवाही कर अपना गुडवर्क जरूर पेश कर लेती है।ऐसे ही एक जुए के फड़ में पुलिस ने छापेमारी कर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक जुआरी मौके से भागने में कामयाब हो गया है।सोमवार दोपहर बाद कोतवाली पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला तकिया में एक घर में संचालित हो जुए के फड़ की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त की जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर इदरीश अहमद(30) पुत्र अब्दुल हलीम निवासी मुहल्ला हुसैनिया, अजहरूद्दीन(37) पुत्र कमरूद्दीन निवासी मुहल्ला तकिया, इश्तेयाक(45) पुत्र मुस्ताक निवासी मुहल्ला पूर्वी तरौस, मोहम्मद साबिर(51) पुत्र जलील अहमद निवासी मुहल्ला बाघू,
शमसाद (35)पुत्र लल्लन निवासी मुहल्ला क्योटरा, ऐजाज अहमद(39) पुत्र निसार अहमद निवासी मुहल्ला इलाही तालाब,इरशाद अहमद पुत्र मुहम्मद अहमद(39) निवासी मुहल्ला तकिया को गिरफ्तार किया है जबकि बांघा मोहल्ला निवासी रोमी पुत्र तकबीर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है।उक्त जुए के फड़ और जामातलाशी में कोतवाली पुलिस ने बावन हजार रुपये से अधिक बरामद किए हैं।पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।