
फतेहपुर निषाद राज पार्टी के सांसद संजय सिंह के द्वारा पी डब्लू डी डाक बंगले में मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन देकर कर मुलाकात की और बताया कि पीड़ित कर्बान खान सचिव निषाद मत्स्य जीवी सहकारी समिति काजीटोला तहसील बबेरू जिला बांदा ने पीड़ित को दिनांक 05-11-2024 को तहसील बबेरू अन्तर्गद जमुना नदी खण्ड संख्या 03 समगरा से मर्का तक व खण्ड स० 04 मर्का से अरवारी तक मत्स्य आरखेड पटटा हुआ था जिसमें रमेश कुमार आदि द्वारा अपर आयुक्त प्रथम मण्डल चित्रकट धाम बांदा के वाद पटटा के खिलाफ योजित दिनांक 17.01.2025 को आयुक्त द्वारा पटटा का आदेश खारिज कर दिया गया था जिस आदेश के खिलाफ पीड़ित ने न्यायालय ओम प्रकाश राय सदस्य राजस्व परिषद उ०प्र० प्रयागराज के यहां वाद संख्या आर०ई०वी/2073/2025 बांदा कुर्बान खान बनाम रमेश कुमार आदि योजित किया जिसमे न्यायालय द्वारा आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल बांदा द्वारा पारित आदेश दिनांक 17.01.2025 का कियान्वयन दिनांक 20.02.2025 का स्थगित कर दिया गया है परन्तु असोथर थाना जनपद फतेहपुर पुलिस द्वारा न्यायालय का आदेश न मानते हुये पीड़ित शिकारियों के जाल उठाकर थाने ले गये है और मत्स्य आखेट करने में बाधा उत्पन्न कर रही है तथा माफियाओं द्वारा हमारे शिकारियों को आये दिन गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देतें हैं। न्यायालय राजस्व परिषद के आदेश का शत प्रतिशत पालन करवाया जाये एवं असोथर थाना जनपद फतेहपुर पुलिस द्वारा शिकारियों के जाल दिलवाये जाएं।