
शिवमोहन सिंह रामऔतार महाविद्यालय,मुरवल बांदा में।
बांदा – बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी,झाँसी के कुलपति के निर्देशानुसार बी यू के कुलाधिपति एवं श्रीमती आनंदी बेन पटेल महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश की प्रेरणा एवं राजभवन उत्तर प्रदेश के निर्देशन में आज दिनांक 7 मार्च 2025 को शिवमोहन सिंह रामऔतार महाविद्यालय, मुरवल बांदा के शिक्षकों/कर्मचारियों ने पढ़े विश्वविद्यालय-बढे विश्वविद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों को पुस्तक पड़ने के लिए प्रेरित किया | उक्त कार्यक्रम में दहेज़ मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा डॉ विनीत कुमार त्रिपाठी द्वारा दिलाई गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ,मुरवल ग्राम वासी,शिक्षकों एवं कर्मचारियो ने सहभागिता की।