सीतापुर में सिधौली स्थित श्री गांधी महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन मतदान जागरूकता पर विशेष चर्चा की गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को एनएसएस के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने एनएसएस की विस्तृत जानकारी देते हुए इसकी भविष्य में उपयोगिता पर प्रकाश डाला डॉ. गोपाल सिंह ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मताधिकार का सही प्रयोग कर ईमानदार प्रतिनिधि चुनना चाहिए, जो क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक रविंद्र कुमार सिंह, कमलेश यादव, गौरव, अंबुज सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे