लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा मोहान रोड पर विकसित की जा रही आवासीय परियोजना को अब ‘अनंतनगर’ नाम दिया गया है। इस योजना के तहत 8 अलग-अलग खंड विकसित किए जाएंगे, जिनमें आकाश, आदित्य, आलोक, आदर्श, आशीष, आमोद, आलेख और आभास शामिल हैं। कुल लगभग 4000 आवासीय प्लॉट काटे जाएंगे, जिससे मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों के लिए घर खरीदना आसान होगा। एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के तहत प्यारेपुर और कलियाखेड़ा गांवों में चार-चार खंड विकसित किए जा रहे हैं। कलियाखेड़ा के एक खंड में 80% विकास कार्य पूरा हो चुका है, जहां सड़क, ड्रेनेज और सीवर लाइन बिछाने का काम जारी है। इस योजना को अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी है।