
करीब 3 घंटे तक यातायात रहा प्रभावित
बाराबंकी: जिले के रामनगर में सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 927 पर संजय सेतु के समीप तीन बड़े वाहनों में खराबी आ जाने के चलते करीब 3 घंटे तक 7 किलोमीटर तक का लंबा जाम लग रहा ।
उक्त घटना की जानकारी देते थाना रामनगर प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एक ट्रक एक डीसीएम और एक फैक्ट्री की गाड़ी संजय सेतु के पास अचानक खराब हो गई जिस पर फैक्ट्री का सामान लदा हुआ था इस घटना से घाघरा घाट से रामनगर तक करीब 7 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया जाम में फंसे यात्रियों को 3 घंटे तक भूखे प्यासे रहकर परेशान होना पड़ा पुलिस ने जाम हटाने का भरसक प्रयास किया समाचार लिखे जाने तक जाम धीरे-धीरे कम हो रहा था यातायात सामान्य करने का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा था प्रशासन मौके पर स्थित को नियंत्रित करने में मशगूल दिखाई दिया।