
हैदरगढ़/बाराबंकी: प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार पाण्डेय और चौकीदार रामकुमार द्वारा एक मामले में मुकदमा से नाम हटाने के नाम पर रिश्वत लेने की बात चल रही थी।जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन अयोध्या इकाई से की, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने पूरा जाल बुना और गुरूवार को रंगेहाथ रिश्वत लेते दरोगा अशोक कुमार पांडेय और चौकीदार रामकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार इस मामले मे एंटी करप्शन टीम की तरफ से दोनों अभियुक्तों अशोक कुमार पांडेय और रामकुमार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
आज दिनांक 27/ 2 /2025 को एंटी करप्शन यूनिट अयोध्या की टीम द्वारा₹30000 की रिश्वत लेते हुए क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के पेशकार दरोगा अशोक कुमार पांडे पुत्र स्वर्गीय हौसला प्रसाद पांडे निवासी ग्राम हम्ज़ाबाद जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर और
चौकीदार रामकुमार पुत्र स्वर्गीय मंगली रावत निवासी मोहल्ला पूरे मितई कस्बा हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी
(चौकीदार मोहल्ला ठठरही कस्बा हैदरगढ़ बाराबंकी)मुकदमे में नाम निकालने के नाम पर रवि चंद्र पुत्र रामचंद्र तिवारी निवासी ग्राम भिखारी खेड़ा मजरे सहबर थाना हैदरगढ़ जिला बाराबंकी से रिश्वत ली गई। जिसमें वादी अनुराधा सिंह निरीक्षक ट्रैप टीम प्रभारी एंटी करप्शन टीम अयोध्या की तहरीर पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। एंटी करप्शन टीम की इस तरह की कार्यवाही को लेकर भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है